यूट्यूब द्वारा यूट्यूब अॉफलाइन सुविधा केवल एंड्राइड आईओएस फोन द्वारा यूट्यूब के वीडियो डाउनलोड किये जाने के लिये उपलब्ध हैं -
कैसे डाउनलोड करें -
- सबसे पहले प्ले स्टोर से ऑफीशियल यूट्यूब एप्लीकेशन डाउनलोड कीजिये।
- अब किसी भी वीडियो को प्ले कीजिये।
- यहॉ आपको डाउनलोड बटन दिखाई देगा, इस पर टैप कीजिये।
- अब अापसे वीडियो का रेजोल्यूशन पूछा जायेगा, इसे सलेक्ट कीजिये और ओके पर टैप कीजिये।